दूदू. शहर में दिगंबर जैन समाज द्वारा दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी बुधवार को जैन मंदिरों में विधि-विधान के साथ उत्तम मार्दव धर्म की पूजा अर्चना की गई। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल कुमार छाबड़ा ने बताया कि जैन मंदिरों में देव शास्त्र गुरु, पंच परमेष्ठी, नव देवता व दशलक्षण एवं सोलहकारण की पूजा की गई। सांगानेर से आए जैन पंडित निर्वेद जैन ने महावीर जिनालय में बताया कि उत्तम मार्दव धर्म को धारण करने या अपनाने से मान या अहंकार का मर्दन हो जाता है तथा विनम्रता और विश्वास प्राप्त होता है। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दूदू में जैन पंडित त्रिलोकचंद बोहरा ने बताया कि अहंकार महा विष के समान है।