20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

Google source verification


बालाघाट. देश में हिन्दू महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग उठने लगी है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देश में लव जिहाद का षडयंत्र चल रहा है। हिन्दू महिलाएं, युवतियां इसका शिकार हो रही है। हाल ही में साक्षी नामक नाबालिग की खुलेआम हत्या कर दी गई। इससे स्पष्ट होता है कि देश में महिलाएं, युवतियां सुरक्षित नहीं है। संघ पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि हिन्दू महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा के लिए लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए। साक्षी के आरोपी को मृत्युदंड दिया जाए। पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज पारधी, महामंत्री धनेन्द्र महानंद, देवेन्द्र खरे, उपाध्यक्ष तरुण हरिनखेड़े, राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारी हिम्मत बसेने, रवि लिल्हारे, सोनू बिसेन, गज्जू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।