बालाघाट. नगर पालिका परिषद बालाघाट ने गुरुवार को गंदगी फैलाने के मामले में दुकानदारों पर कार्यवाही की। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। वहीं उन्हें साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत दी। नगर पालिका अमले ने यह कार्यवाही गुरुवार को भटेरा रोड पर की।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद नगर में विशेष साफ-सफाई अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत दुकानदारों को प्रतिष्ठान के समक्ष डस्टबीन रखने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अनेक दुकानदारों ने डस्टबीन नहीं रखा है। जिसके कारण पॉलीथिन सहित अन्य प्रकार की गंदगी हो रही है। इसी मामले में गुरुवार को नगर पालिका का अमला जहां साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण करने निकला था। वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच भी की गई। जांच के दौरान जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूला गया।