बालाघाट. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 23 फरवरी को शहर की सुजान धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष व विधायक संजय उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान सहित कांग्रेस की जड़ों को मजबूत करना था। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।