बालोद. डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम केरीजुंगेरा में घुमंतु सफेरों को अवैध मकान निर्माण से बेदखल कर ग्राम जुंगेरा से हटाने की मांग को लेकर महिलाओं व पुरुषों ने जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बीते सप्ताह सपेरा परिवार के लोगों ने ग्रामीणों द्वारा उनके घर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जहां निवास कर रहे हैं उस जगह से नहीं हटाने की मांग की थी। वहीं केरीजुंगेरा के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट आकर सपेरा परिवारों के अवैध घर को हटाने की मांग की है।
रीति-रिवाज व परंपरा का नहीं करते पालन
ग्रामीण कंवल राम ने बताया कि सपेरा परिवार के लोग ग्राम केरीजुंगेरा में रहते हैं, लेकिन ग्रामीणों की परंपरागत रीति-रिवाजों व नियमों का पालन नहीं करते थे। आपस में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। सपेरा परिवार की इस हरकतों की वजह से ग्रामीण परेशान हंै। इस वजह से परिवार को गांव से हटाने की मांग की है। शासन-प्रशासन जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा।