बालोद. शासन प्रशासन द्वारा अभी कई कार्य कराए जा रहे हैं ग्राम पंचायत स्तर के छोटे छोटे काम को भी आरईएस व लोक निर्माण विभाग करा रहें है। जिससे ग्राम पंचायत सरपंच उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। गुंडरदेही सरपंच संघ ने सरपंचों की समस्याओं के निराकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अंदर करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ द्वारा हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
पंचायतों से कराएं कार्य
गुंडरदेही सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण अंचलों में विभिन्न छोटे- छोटे शासकीय कार्य हो रहे हैं। यह कार्य आरईएस व लोक निर्माण विभाग करा रहे हैं। सरपंचों को ही मालूम नहीं रहता और काम विभाग करा कर चला जाता है। उन्होंने मांग कि है की ग्रामीण अंचल के कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा कराना चाहिए।
एक साल से नहीं हुआ है भुगतान
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में रनिंग वाटर कार्य का 1 वर्ष से ज्यादा समय होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। स्वच्छताग्राहियों का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मनरेगा मटेरियल भुगतान का डीपीआर का कारण बताकर भुगतान नहीं किया गया है।
15 वें वृत्त की कार्ययोजना आज तक नहीं बनी
15 वें वित्त आयोग 2023-24 की कार्ययोजना आज तक नहीं बनी है जिसके कारण 2023-24 की राशि प्राप्त होने में दिक्कत होगी। स्कूल मरम्मत कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी, आरईएस की जगह ग्राम पंचायत को बनाया जाए। विकास कार्यों के मूल्यांकन, सत्यापन एवं भुगतान की समय सीमा निर्धारित की जाए। 15 वें वित्त की राशि जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों न देकर सीधा ग्राम पंचायत को दी जाए क्योंकि सदस्य अपने हिसाब से काम करवाएंगे कहते हैं परन्तु कार्य प्रारंभ आज तक नहीं किए हैं। इसका जवाब सरपंचों को देना पड़ता है। सरपंच संघ ने उक्त समस्यों का एक सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं किए जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान, डोमनलाल देशमुख, डॉ नारायण साहू, कुलदीप साहू, भिखमचंद साहू, चुकेश्वर साहू, ओंकार सहित गुंडरदेही ब्लाक के सभी सरपंच शामिल रहे।