बालोद. जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन दीप समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने कलेक्टर दर पर कर्मचारियों को मानदेय दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। जीवनदीप कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कामिनी यादव ने बताया कि जिला बालोद के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत शासकीय जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित है। मानव संसाधन के रूप में समिति के अंतर्गत वर्षों से कार्यरत समस्त अनियमित जीवन दीप कर्मचारियों का मानदेय श्रमायुक्त दर से बहुत कम है। जिससे आर्थिक परेशानी हो रही है।
कोरोना काल में भी जान जोखिम में रखकर किया काम
उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम 1948 के अनुसार प्रतिदिन की मजदूरी कलेक्टर दैनिक दर पर पारिश्रमिक भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस में सेवाएं दी हैं। आगे आने वाली किसी भी परिस्थिति में पूर्ण सहयोग और ईमानदारी निष्ठा के साथ स्वास्थ्य विभाग में सेवा निरंतर देने की बात संघ ने कही है। इस दौरान भुवन लाल, शैलेद्र, तोमन, माखन, गुमान, सालिक राम, देवेश साहू, भुनेश्वरी आदि उपस्थित थे।