बालोद. जिला मुख्यालय के सरदार पटेल मैदान में जिला कबड्डी संघ ने 24वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित की। चैंपियनशिप तीन दिन चलेगी। खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रदेशभर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल को खेल भावना से खेलें, खेल में हार जीत लगी रहती है। हार मिली तो मायूस नहीं होना बल्कि और बेहतर तैयारी करना। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय अमृतकाल का है। 500 साल जिसके लिए तपस्या की। राम मंदिर के लिए कई लोगों ने अपनी जान की आहुति दे दी। उनके बलिदान के कारण अब सपना पूरा हो रहा है। अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हर गांव, घर, शहर में दीप जलाकर दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना है तो संगति सही लोगों के साथ करें, अच्छी चीजें देखें व महापुरुषों के जीवनी पढ़े।