19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद

चार साल में राज्य सरकार ने नहीं किया एक भी खेल अलंकरण पुरस्कार का आयोजन

बालोद जिले के कई खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव व शासन प्रशासन से मदद नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनदर्शन में देखने को मिला। जिले के एथलेटिक्स व कराते खिलाडिय़ों ने विभिन्न मांगों व खेल के आयोजनों में भाग लेने आर्थिक मदद सहित अन्य मांग कलेक्टर से की है।

Google source verification

बालोद

image

Satish Rajak

Apr 28, 2023

बालोद. जिले के कई खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव व शासन प्रशासन से मदद नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनदर्शन में देखने को मिला। जिले के एथलेटिक्स व कराते खिलाडिय़ों ने विभिन्न मांगों व खेल के आयोजनों में भाग लेने आर्थिक मदद सहित अन्य मांग कलेक्टर से की है। इन खिलाडिय़ों ने देश व छत्तीसगढ़ के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। लेकिन जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है। एथलेटिक्स खिलाड़ी संगीता मसीह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार साल में एक भी खेल पुरस्कार खेल अलंकरण का आयोजन नहीं किया है। जिले में भी कई खिलाड़ी है जो देश व प्रदेश के लिए मेडल जीत चुके है। उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। कराते के अभ्यास के लिए लिए मेट दिलाने की मांग भी की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8khxoq