बालोद. जिले के डौंडीलोहारा विकास खंड के ग्राम केरीजुंगेरा के सपेरा परिवार ने ग्रामीणों पर उनके कच्ची मकान को तोडऩे का आरोप लगाया है। कलेक्टर जनदर्शन में परिवार सहित आकर उसने उन्हें निवास स्थल से नहीं हटाने की मांग की है। सपेरा परिवार की केंवरा बाई ने बताया कि किस वजह से घर में तोडफ़ोड़ कर घर से सामान बाहर निकाला यह उन्हें भी पता नहीं। जबकि वहां वे आठ साल से निवास कर रहे हैं। इस मामले पर जांच कर न्याय दिलाने की मांग सपेरा परिवार ने की है। संतोष, ईश्वरी, चांदनी ने कहा कि हमसे कुछ गलती हुई हो तो ग्रामीण हमें कुछ बताते। गांव में हमारा आधार कार्ड है, वोटर आईडी कार्ड है। न ही किसी से हम उलझें हैं पर आखिर क्यों हमारे घर को तोड़ फोड़ कर रहें है यह समझ नहीं आ रहा। छोटे बच्चों का स्वास्थ खराब है। अब जब घर ही नहीं रहेगा तो हम रहेंगे कहां। हम मजबूर हो गए तब पूरे परिवार को लेकर कलेक्टरेट आए हैं।