Transport strike: जिले में पेट्रोल व डीजल की मारामारी जारी है। ट्रक चालक व पेट्रोल -डीजल परिवहन चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। वहीं पेट्रोल डीजल की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर गांवों में पेट्रोल बेचने वाले अवसर का फायदा उठा रहे हैं। जिस पेट्रोल को गांवों में 120 रुपए लीटर बेच रहे थे, उसका मूल्य अब 160 रुपए कर दिया है। मजबूरी में लोग महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं। पेट्रोल पंपों में अचानक पेट्रोल-डीजल देने की जानकारी पर भीड़ लग रही है। भगदड़ की स्थिति भी निर्मित हो रही है। मंगलवार को बालोद के पेट्रोल पंप में सुबह पेट्रोल देना शुरू किया तो वाहनों की कतार लग गई। ट्रक चालकों ने कहा कि कानून वापस नहीं लिया तो आंदोलन जारी रहेगा।