बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने बुधवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी अरुण सिंह ने उनके मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर पार्टी आलाकमान के रुख की पुष्टि की है।
हुब्बल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर विश्वास करते हुए निर्णय लेने वाले कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को धन्यवाद। वरिष्ठ सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। पार्टी की मजबूती की उनकी अपेक्षा को कभी विफल नहीं होने दूंगा। रमेश जारकीहोली के दिल्ली प्रवास के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी को कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता है।