19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

26 जनवरी तक पूरा करना होगा आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य

जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक में दिए हर चिकित्सा कार्मिक को टारगेट, 9 लाख से अधिक सदस्यों के बन रहे आयुष्मान कार्ड, विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में भी बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड, आशा और चिकित्सा अधिकारी से संपर्क पर भी बनाया जा सकता है

Google source verification

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) के अंतर्गत जिले में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे शिविरों में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। इसमें बांसवाड़ा जिले के करीब 9 लाख 86 हजार 317 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है, जिसमें से अब तक करीब 3 लाख 55 हजार 594 सदस्यों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। जल्द ही शेष रहे लाभार्थियों का ई-केवाईसी करके उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकें।
आयुष्मान कार्ड बनाने में चिकित्सा विभाग लगातार कार्यरत है। इस संबंध में मंगलवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी तक शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जाए एवं चिकित्सा विभाग के सभी स्टाफ को ई केवाईसी के लिए टारगेट दिया जाए ।उन्होंने चिकित्सा प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम को भी प्रतिदिन 20-20 ई केवाईसी करने के टारगेट दिए हैं। वहीं जिला कलेक्टर शर्मा ने अब तक की हुई प्रगति पर नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा जिले में धीमी गति से कार्य हो रहा है, जिसे सुधारना अत्यंत आवश्यक है और जो कार्मिक काम नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया की इन शिविरों में गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी की स्क्रीनिंग सहित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए के लिए प्रेरित करने के साथ योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को कहा कि आमजन को शिविरों में आधार कार्ड जन आधार कार्ड, आधार और मोबाइल साथ लेकर आने का प्रचार किया जाए, ताकि हेल्थ कार्ड शिविर में बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा ई-केवाईसी आयुष्मान ऐप द्वारा लाभार्थी मोड़ से की जाए।
आयुष्मान भारत योजना में कौन होंगे पात्र
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरत राम मीना ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता मापदंड तय किए हैं। मापदंड पूरे करने वाले नागरिकों का पंजीयन आयुष्मान भारत योजना में हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत में वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित शहरी व ग्रामीण नागरिकों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण करवाने पर नागरिकों को सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी योजना के तहत पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवा सकता है।

ई-केवाईसी की प्रक्रिया
डीपीसी डॉ दिशांत जैन ने बताया कि पहले गूगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर पीएमजेएवाय एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या आशा, एएनएम, सीएचओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोर्टल या एप पर लॉगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। जिसमें सत्यापन के बाद ऑनलाइन कार्ड ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड लाभार्थी को राजकीय एवं निजी अस्पताल में निशुल्क इलाज लेने में सहायता करेगा।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान भारत कार्ड के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यों की समीक्षा हुई जिसके तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पीके वर्मा ने टीबी के बारे में जानकारी दी। वहीं डीपीसी डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने निशुल्क दवाई योजना की प्रकृति की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। पीएमओ डॉक्टर खुशपाल सिंह ने जिला अस्पताल की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qwht6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qwhv5
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qwhwm
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qwhy8