बांसवाड़ा. शहर के नई आबादी क्षेत्र में शनिवार अपराह्न बाद आरयूआईडीपी की सीवरेज पाइप लाइन में काम करने गए दो युवक गिर गए। इससे दोनों की मौत हो गई। तीसरे युवक ने बचाने का प्रयास किया, किंतु असफल रहा और खुद भी गिरने के बावजूद जैसे-तैसे बचकर बाहर निकला। सूचना पर प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
नई आबादी क्षेत्र में गुजरात दाहोद निवासी माइकल पुत्र रमेश व जिले के भूतपाड़ा निवासी सोहनलाल पुत्र नाथू सीवरेज लाइन की पाइप लाइन में काम करने गए थे। इस दौरान दोनों असंतुलित होकर भीतर गिए गए। उनके साथ एक और युवक भी था। हादसे के बाद हल्ला मचाने पर लोग एकत्र हो गए। हादसे की जानकारी पर सिविल डिफेंस व कोतवाली पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।