बांसवाड़ा. शहर के साढ़े बारह शिवलिंगों में से एक त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2019) के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां महादेव के दर्शनों के लिए बड़ी देर तक कतार में खड़े रहे और बारी आने पर शिवलिंग का अभिषेक कर मनोकामना पूर्ति के लिए आर्शीवाद मांगा। साथ ही त्रयंबकेश्वर अखंड अन्नक्षेत्र में भी प्रसादी ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कई लोगों ने यहां दान देकर पूण्य अर्जित किया। इस अवसर पर शिवालय और शिवलिंग को आकर्षक रूप से सजाया गया।