बांसवाड़ा. जिले में गर्मी का कहर जारी है। तामपान 40 से नीचे जाने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए जब सारे जतन धरे रह गए तो बच्चों ने अभिभावकों और दोस्तों के साथ पानी में मस्ती कर गर्मी को दूर भगाया। शहर के कागदी पिकअप वियर के पास कागदी नदी से छोड़े जाने वाले जल में इन दिनों हर वर्ग के लोग नहाने का लुत्फ उठाने आ रहे है। इनमें बच्चों की भागीदारी ज्यादा ही है।
यहां पानी में नहाने के साथ-साथ बच्चे तैराकी भी सीख रहे है तो कुछ बच्चे करतब दिखाने में भी पीछे नहीं है। गर्मी की छुट्टियां होने के कारण भी यहां सुबह-शाम बच्चों की रेलमपेल रहती है। बच्चे ट्यूब पहनकर पानी में मजे करते हुए दिखाई देते है। हालांकि यहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है ऐसे में ज्यादा दूर जाने से बचना चाहिए साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के साथ रहना चाहिए।