17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

तीन दिन से लगातार बारिश, बांसवाड़ा की कॉलोनियों में भरा पानी

बांसवाड़ा शहर की कई कॉलोनियों में आई जलभराव की समस्या, व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासनRain, Heavy Rain, Rain In rajasthan, Mahi dam, Mahi dam Gate, Over flow mahidam

Google source verification

बांसवाड़ा. राजस्थान के दक्षिणी जिले बांसवाड़ा में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है। आलम यह है कि शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरने की समस्या सामने आई। देखने में आया कि शनिवार से ही कॉलोनियों की सड़के जल से लबालब हो गईं। वहीं, घरों में भी पानी भरने से सामान का नुकसान हुआ। शहर के प्रगति नगर, बाहुबली कॉलोनी, सुभाष नगर सहित अन्य कई कॉलोनियों में यह समस्या देखने को मिली। बताते चलें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते समूचे जिले में समस्या देखने को मिल रही है। जिले की कई नदियां उफान पर हैं। रपट पर चादर चलने से आवागमन भी बाधित हुआ है। वहीं, कई लोग हताहत भी हुए।
इसक्रम में रविवार को शहर की बड़ी कॉलोनियों में एक बाहुबली कॉलोनी में संत भवन के आसपास इलाकों की सड़कों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। गलियों सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से जनता को दुपहिया वाहनों से भी गुजरने से दिक्कत उठानी पड़ी। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नाथेलाव ओवरफ्लो हो जाने के कारण क्षेत्र में पानी भरने की समस्या आई है। नाथेलाव से जल निकासी शुरू होने के कुछ देर बाद बाहुबली कॉलोनी में संत भवन के आसपास इलाके में जलभराव हो गया। वहीं, शाम को प्रगति नगर इलाके में भी घरों में पानी भर गया।
इधर, घर की दीवार ढही
शहर में भागाकोट इलाके में शनिवार देररात तकरीबन 2 बजे एक मकान की दीवार ढह गई। वार्ड पार्षद संतोष दर्जी ने बताया कि राकेश नाम युवक के घर में दो बच्चे और पत्नी सहित चार लोग हैं। रात में तेज बारिश के दौरान कुछ गिरने की आवाज आई। इस पर राकेश पूरे परिवार के साथ तेजी से बाहर आ गया। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o506t
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o507n
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o5082
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o509d
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o50al
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o50br
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o50d3
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o50dg