शहर की सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद का लगातार दूसरे दिन भी एक्शन जारी रहा। संभागीय आयुक्त नीरज के पवप के निर्देश पर सोमवार को जीपीओ सर्किल से सिंधी कॉलोनी गेट तक अतिक्रमण हटवाए गए। दोपहर तकरीबन डेढ बजे मौके पर पहुंची टीम ने जैसे ही अवैध कब्जे हटवाने शुरू किए रेडी वाले स्वत: ही चलते बने। टीम ने तकरीबन साढ़े चार घंटे तक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाए। वहीं, स्थाई रूप से किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया। इससे पूर्व सुबह अवैध कब्जों को हटवाने के लिए मुनादी की गई। संभागीय आयुक्त ने बताया कि आमजन की सहूलियत के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन भी सहयोग कर रहे है।
तोड़े पक्के निर्माण, हटवाए टीनशेड
नगर परिषद राजस्व निरीक्षण देवेंद्रपाल सिंह के निर्देशन में मौके पर पहुंची टीम ने अतिक्रमण कर बना गए पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ा और दुकानों के बाहर कई फीट तक लगवाए गए टीनशेड को भी हटवाया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जीपीओ सर्किल से सिंधी कॉलोनी गेट तक दोनों ओर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया। इलाके में दुकानों के बार कई फीट तक रखा सामान मसलन बेंच, लगे होर्डिंग्स, काउंटर आदि हटवाए गए और सामान को जब्त भी किया गया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों का मिला जुला व्यवहार नजर आया। कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई से हुए नुकसान पर नाराजगी व्यक्त की तो कुछ ने स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिया। इस मौके पर प्रचार के लिए लगाए गए स्थायी होर्डिंग तोड़े, गुमटियाें आदि को नगर परिषद ने कब्जे में लिया।