खमेरा. बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड के गांव खमेरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में जन ज्वार उमड़ा। गुरुवार को दोपहर में ग्राम पंचायत खमेरा व भगोरों का खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में आसपास के गांवों के ग्रामीण उमड़े।
अपराह्न बाद मटकी फोड़ने के दौरान बारिश होने से युवाओं का उत्साह बहुगुणित हो गया। भगोरों का खेड़ा के युवाओं ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी और विजय जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व यातायात को लेकर खमेरा थाना पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्था रही। गौरतलब है कि ढाई दशक से खमेरा में जन्माष्टमी पर यह वृहद आयोजन हो रहा है।