बांसवाड़ा. हरियाणा में धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा के अन्तर्गत नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर आक्रोश जताते हुए बांसवाड़ा में बजरंग दल की ओर से पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया गया।
नूंह में तीर्थयात्रियों पर पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से गोलीबारी की घटना, वाहनों में आगजनी व कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इसके विरोध में मंगलवार दोपहर जिला संयोजक शंकर रलोतिया के नेतृत्व में बजरंग दल की ओर से कलक्ट्री चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान विहिप विभाग संगठन मंत्री बापूसिंह राठौड़, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कमल पहलवान, धर्म प्रसार जिला प्रमुख रमेश तेली, जिला महाविद्यालय प्रमुख रतन गमोट, जिला व्यायामशाला सह प्रमुख हरीश पंवार, ललित सांवरिया, सुभाष नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।