बांसवाड़ा. जिले में मौसम शनिवार को बदला। सुबह से वातावरण में गर्मी और उमस बनी रही। रात करीब सवा नौ बजे आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चलने के साथ आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही बिजली चमकने लगी। साथ ही बारिश शुरू हो गई, जो काफी देर तक बनी रही।
जिला मुख्यालय पर दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम करीब छह बजे आसमान में बादल छाए। इससे एकबारगी प्रतीत हुआ कि बादल बरसेंगे, किंतु हल्की हवाओं के चलने के साथ ही बादल छंट गए। हालांकि रात्रि में हुई बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
इससे पहले शाम सात बजे मौसम विभाग ने बांसवाड़ा सहित कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ तेज व मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और 50 से 70 किमी की गति से अंधड़ आने की भी संभावना जताई थी। जिले में इसका असर करीब सवा दो घंटे बाद दिखा।
पालोदा. शनिवार को उमस ने दिनभर लोगों को बेहाल कर दिया। शाम को आकाश में घटाएं छाईं और हल्की हवाएं चली। कुछ देर बूंदाबांदी भी हुई। आसमान में बादलों को देखकर ऐसा लगा कि मूसलाधार बरसात होगी, किंतु हल्की हवाओं के साथ आकाश साफ हो गया। समीपवर्ती मेतवाला गांव में आधा घंटा बारिश हुई।