प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आमजन मुखर हो मंशा जताने लगा है। इस क्रम मंगलवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से टॉक शो आयोजित किया गया। इसमें बलाई समाजजनों ने उनकी बात रखी और समाज उत्थान, आरक्षण में सामनता, छात्रवृत्ति सरीखे कई मुद्दों पर आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर भी जोर दिया। इस टॉक शो में उपस्थित समाजजनों ने एक स्वर में बलाई समाज के बोर्ड की गठन की मांग की। ताकि समाज का उत्थान हो सके और आगामी पीढ़ी को उनके अधिकारी मिल सकें। इसके अतिरिक्त समाजजनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी विचार साझा किए। समाजजनों ने बताया कि आमजन को जागरूक करने, थोड़ी सख्ती बरतने सरीखे कदम उठाने से मतदान प्रतिशत में इजाफा मिल सकेगा। इस दौरान कोदर लाल बुनकर, छगनलाल बुनकर, कमलेश बुनकर, डूंगरजी, शंकरलाल, जगदीश बुनकर, महेश बुनकर, कांतिलाल, गेबीलाल, दिनेश बुनकर एवं अन्य समाजजन मौजूद रहे।
समाज का प्रतिनिधि हो शामिल
टॉक शो में मौजूद छगनलाल बुनकर ने बताया कि प्रारंभ से ही बेणेश्वर धाम से बलाई समाजजनों का विशेष नाता रहा है। मावजी महाराज के समय से ही बलाई समाजजनों ने विशेष सहयोग किया है। लेकिन बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के गठन में समाज के प्रतिनिधि का शामिल नहीं किया गया। इसलिए इस बोर्ड में समाज के प्रतिनिधि को शामिल करना चाहिए।
जनसंख्या के अनुपात में मिले आरक्षण
समाज के कोदरलाल बुनकर ने बताया कि बलाई समाज विकास बोर्ड का गठन समाज उत्थान के लिए बेहद आवश्यक है। ताकि पूरे देश में निवासरत समाजजन विकास की राह पर चल सकें। टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की बेहद आवश्यकता है। जाति को लाभांवित करने के लिए प्रत्येक जिले से प्लान जाना चाहिए ताकि समाज की राह सुगम हो सके।
समाज को ध्यान में रख बने योजनाएं
डूंगरलाल देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में कई योजनाएं हैं, जिनसे समाजजन लाभांवित नहीं हो पा रहे हैं। विशेषकर कृषि से जुड़ी योजनाओं में। कम कृषि भूमि मालिक भी योजनाओं से लाभांवित हो सकें इस दिशा में भी विचार किया जाना चाहिए। क्यों कि बलाई समाज में अधिकांश लोग कम कृषि भूमि के मालिक हैं।
पात्र लोग लाभ से वंचित
जगदीश भाई बुनकर ने बताया कि वर्तमान में कई पात्र लोग विभिन्न योजनाओं ने वंचित हैं। बरसों पुरानी सूची के आधार पर अभी अपात्र लोग लाभ ले रहे है। बीपीएल और अन्त्योदय सूची को संशोधित कराया जाना चाहिए।
मिले समान सुविधाएं और लाभ
कमलेश बुनकर, कांतिलाल ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में एसटी वर्ग और एससी वर्ग को समान रूप से लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए एससी वर्ग के उत्थान के लिए बेहद जरूरी है कि सभी आरक्षित वर्ग को समान रूप से लाभ मिले। वहीं, शंकर लाल ने बताया कि जिले में छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलती है। प्रयास किए जाने चाहिए की छात्रवृत्ति समय पर मिले ताकि बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न आए।
समाजजनों ने यह भी बताई समाज की आवश्यकता
– प्रत्येक जिले में हो समाज का छात्रावास
– प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की हो व्यवस्था
– बलाई समाजजनों को रीको की सुविधा दी जाए
– राजनीतिक नियुक्तियों में जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिले
– समाज के पारंपरिक व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए बेरोजगारों के रोजगार के लिए प्रशिक्षण, निशुल्क भूमि एवं पृथक बजट आवंटित हो एवं अन्य