बाराबंकी. जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत बंकी में अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए काफिले के साथ पहुंचे निर्दलीय दावेदार के रूप में अनूप कुमार यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया और जात का दावा ठोका। अनूप कुमार ने वाहनों के लंबे काफिले के साथ पहुंचकर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। सैकड़ों समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। अनूप कुमार का कहना है कि वह एक पढ़े-लिखे और योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया कि राजनीति और धर्म-जाति से ऊपर उठकर क्षेत्र की जनता उन्हें चुनेगी। जिससे वह चुनाव जीतेंगे और नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करेंगे। आपको बता दें कि टाउन एरिया बंकी के अध्यक्ष की मौत के करीब नौ महीने के बाद डेढ़ साल के बचे कार्यकाल को लेकर चार मई को उपचुनाव होना है।