बारां. राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित क्लर्क ग्रेड के विभिन्न पदों के लिए जिला मुख्यालय पर परीक्षा आयोजित की गई। जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर 3360 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति रही। उक्त परीक्षा कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए आयोजित की गई। जिसमें हिंदी अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। प्रत्येक सेंटर पर 3 – 3 जवानों की तैनाती की गई। दो सतर्कता दल तथा दो मोबाइल टीमें परीक्षा के दौरान सतत् गश्त पर रही। वहीं 12 पेपर कोऑर्डिनेटर के साथ भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।