बारां. यहां फोरलेन हाइवे पर फूंसरा गांव (हाडौती पैनोरमा) के समीप सोमवार को हुई कार दुखांतिका से एक साथ तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक मनीष की करीब तीन वर्ष पहले निकटवर्ती फतेहपुर गांव में शादी हुई थी। इस हादसे से उसके ससुराल पक्ष, कोटा निवासी भतीजे अनिरूद्ध की मौत होने से भाभी के परिवार तथा खैरूना निवासी मौसेरा भाई गंभीर रूप से झुलसने से मौसी के परिवार में भी मातम छा गया। वहीं, किशनगंज थाना क्षेत्र के खैरूना गांव में रविवार रात मनीष की मौसी के बेटे सागर की लग्न सगाई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोटा से उसकी भाभी समेत परिवार के अन्य लोग भी आए थे। सोमवार को मनीष उसकी भाभी लक्ष्मी व भतीजे अनिरूद्ध को छोडऩे के लिए कोटा जा रहा था। दुल्हा और मौसेरा भाई सागर भी उसके साथ जा रहा था। इस हादसे की सूचना के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया। खैरूना में जैसे ही इस हृदय विदारक घटना की सूचना पहुंची तो लोग सन्न रह गए।
अन्ता और फतेहपुर में भी शोक की लहर
रिश्तेदार फतेहपुर निवासी खेमसिंह डागर ने बताया कि मृतक मनीष चौधरी (30) यों तो मूल रूप से कोटा बापू नगर, कंसुआ निवासी है, लेकिन वह अन्ता में भू-जल संरक्षण विभाग में जेईएन के पद पर पदस्थापित था। मनीष की पत्नी वर्षा चौधरी बारां में जल संसाधन विभाग (सिंचाई विभाग) में जेईएन पद पर पदस्थापित है। दोनों बारां कस्बे में ही साथ रहते थे। इससे इस घटना की सूचना से अन्ता में जिला परिषद के तहत भू-जल संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग व अन्य विभागों में कार्यरत जेईएन, एईएन समेत अभियंता और सरकारी कर्मचारी सन रह गए। मनीष के ससुराल फतेहपुर में भी लोग घटना का पता लगते ही हतप्रभ रह गए।
इसी हाइवे पर हुई थी पति की मौत
दुल्हे सागर के चाचा खैरूना निवासी संजय चौधरी ने बताया कि यह घटना मनीष की भाभी लक्ष्मी को जीवन भर का दुख दे गया। करीब दो वर्ष पहले मनीष के बड़े भाई अंकित चौधरी की भी इसी फोरलेन हाइवे पर डेरू माता मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।