19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO- राजीव गांधी सेवा केंद्र के मुख्य गेट पर लगा ताला

बोहत. कस्बे ग्राम पंचायत की जून की द्वितीय मीटिंग नहीं होने पर गुस्साए वार्ड पंचों ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। बोहत ग्राम पंचायत के वार्ड पंच लोकेश गुर्जर, नरोत्तम मेहरा, रमेश सुमन, लक्ष्मी बाई शाक्यवाल, व उप सरपंच भंवर सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने से पंचायत कोरम मीटिंग नहीं हुई है।

Google source verification

बोहत. कस्बे ग्राम पंचायत की जून की द्वितीय मीटिंग नहीं होने पर गुस्साए वार्ड पंचों ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। बोहत ग्राम पंचायत के वार्ड पंच लोकेश गुर्जर, नरोत्तम मेहरा, रमेश सुमन, लक्ष्मी बाई शाक्यवाल, व उप सरपंच भंवर सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने से पंचायत कोरम मीटिंग नहीं हुई है। इससे नाराज होकर ताला लगा दिया गया है। तीन वर्ष से वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से सरपंच के विकास कार्य करवाने की प्रणाली से नाराज होकर ताला लगाना पडा है। सरपंच बाबूलाल चंदेल ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद्र नागर से पूछने पर मालूम चला कि मंगलवार को विकास अधिकारी मांगरोल पंचायत समिति परिसर में सभी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मीटिंग होने की वजह से पंचायत कोरम की मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। ग्राम पंचायत की मंगलवार मीटिंग में ग्राम विकास अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर पंचों ने रोष व्यक्त किया।
यह है समस्या, इनका समाधान हो

पंचों ने बताया कि इससे पहले भी पिछले छह माह से न ही पंचायत कोरम कि मिटिंग, मनरेगा मस्टरोल जारी नहीं होने से वार्डो की नालियोंं की सफाई नहीं होने आम रास्तों में गंदा पानी भरा हुआ है। वार्ड तीन के वार्ड पंच का कहना है कि पिछले 3 वर्ष से उनके वार्ड आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। वार्ड नंबर 9 में श्मशान घाट का कार्य नहीं होने से मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है। सरपंच हठधर्मिता से विकास कार्य करवाने में लगे हैं। इसका प्रमाण है कि जहां याञी प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य चल रहा है, वह भूमि याञी प्रतिक्षालय के लिए उचित नहीं है। फिर भी निर्माण जारी है। वार्ड पंचों ने इस बारे में उप जिला कलक्टर मांगरोल को भी लिखित में ज्ञापन दिया है।
– आवश्यक कार्य कि वजह से ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मीटिंग मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित की गई थी। बोहत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीटिंग में उपस्थित था। वार्ड पंचों को भी दो बजे बाद ग्राम विकास अधिकारी को फ्री करने के बारे में अवगत कराया जा चुका था। – राधेश्याम भील, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, मांगरोल

बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़