30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO- शिवपुरी जा रहा वाहन कोटानाका पर पलटा, 4 घायल

कस्बाथाना. बारां. क्षेत्र के कोटा नाका पर सोमवार को समरानियां फरेदुआ से आ रहा बारातियों से भरा वाहन पलट गया। इसमें चार लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Google source verification

कस्बाथाना. बारां. क्षेत्र के कोटा नाका पर सोमवार को समरानियां फरेदुआ से आ रहा बारातियों से भरा वाहन पलट गया। इसमें चार लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो में सवार सभी बाराती शिवपुरी में आयोजित जाटव समाज के सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के समरानियां फरेदुआ गांव के रहने वाले सतीश जाटव पुत्र रमेश जाटव की सोमवार को जाटव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी होनी थी। इसी में शामिल होने कस्बाथाना से बराती शिवपुरी जा रहे थे। ड्राइवर युवराज सेन ने बताया कि कोटा-नाका से होकर वाहन गुजर रहा था। इसी दौरान वाहन के सामने एक बाइक आ गई। इसे बचाने के फेर में चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, बारातियों का कहना है कि यह हादसा कोटानाका आरटीओ बैरियर पर सड़क पर रखे ड्रम के कारण हुआ। शाहाबाद निवासी दूल्हे की भाभी रेखा जाटव ने बताया कि उसके देवर की शादी नांदोरा पोहरी से तय हुई थी। देवर की शादी में शामिल होने हम सभी शिवपुरी रहे थे। वाहन में 9 लोग सवार थे। इनमें रिंकी जाटव (25) साल, लाली बाई जाटव (25), धनंजय वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा कुछ को हल्की चोटें हैं।