बरेली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ को भारतीय जनता पार्टी शौर्य दिवस के रूप में मनाएगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी वीरता का परिचय दिया है इस लिए भाजपा 29 सितंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाएगी। शौर्य दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेना के साहस और वीरता की जानकारी लोगों को देंगे इसके साथ ही शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जनता ने किया स्वागत
बीजेपी के अभियान जारी
पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने बरेली पहुंचे प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि भाजपा 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वछता अभियान चल रही है जिसके तहत भाजपा के लोग मोहल्ले में जाकर सफाई कर रहे है और स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अनूप गुप्ता ने बताया कि 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अभियान चल रहा है और तीन अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा सदस्य्ता अभियान भी चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बरेली में बदमाशों के हौसले बुलंद, अब पुलिस लाइन में ही लाखों की चोरी- देखें वीडियो
विधायक पर मुकदमे पर ये बोले
बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल पर दर्ज हुए मुकदमे के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है उसकी जांच संगठन करा रहा है और जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें