बरेली। फरीदपुर के मोहल्ला परा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस बीच युवक को बचाने आई उसकी भतीजी भी करंट की चपेट में आ गई और मौत के मुंह में समा गई। एक ही परिवार में दो मौत होने से कोहराम मच गया। दरअसल परा मोहल्ले की कश्यप कॉलोनी का रहने नन्हे कश्यप के घर मे लोहे का दरवाजा लगा है और दरवाजे के ऊपर से बिजली का तार जा रहा है। लोहे के दरवाजे से तार कट गया और उसमें करंट आ गया। नन्हे ने दरवाजे को छुआ तो उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। नन्हे के चिल्लाने पर उसकी दस वर्षीय भतीजी नेहा उसे बचाने आई, लेकिन उसे भी करंट का झटका लगा और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।