रामसर में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मददेनजर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें गांव की बालिकाओं ने भाग लिया।
यह कलश यात्रा आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक भाग से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए श्री डूंगरपुरी मठ पहुंची। यहां स्वामी देवपुरी ने अयोध्या से आए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अक्षतों का पूजन किया । इसके बाद यह कलश यात्रा गडराई मोहल्ले में होते हुए गुरुद्वारा पहुंची । वहां संत दयालसिंह ने अक्षत पूजन किया । उसके बाद बालकों ने 11 टोलियां बना कर पूजित अक्षत कस्बे के हर घर में वितरित करवाए। इस मौके पर हिंदूसिंह कलश यात्रा संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के अन्य सदस्य, ग्रामीण व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।
बाड़मेर.राम मंदिर को लेकर स्थानीय वार्ड 42 में पार्षद ठाकराराम खोथ, लिखमाराम साई, हरजीराम गोदारा, रूपाराम जाखड़ ने घर-घर पीले चावल व कार्ड बांटकर प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमंत्रण दिया। उन्होंने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को घर-घर दीप जला कर दिवाली की तरह मनाने की अपील की।