29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

ऐसे मिलेगी अर्थव्यवस्था को रफ्तार, पीएम मोदी का ये है बड़ा प्लान

ऐसे मिलेगी अर्थव्यवस्था को रफ्तार, पीएम मोदी का ये है बड़ा प्लान

Google source verification

मोदी सरकार(modi govt) ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए अर्थव्यवस्था पर खासा जोर दिया. बजट में मोदी सरकार ने अगले पांच साल 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन मोदी सरकार 2.0 सरकार के बजट में बहुत सी चुनौतियां है. देश की अर्थव्यवस्था में कमजोरी, खराब मानसून की आशंका, वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियां, बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था, 2019 के पहले तीन महीनों में जीडीपी 5.8 फीसदी जो पांच सालों का न्यूतम स्तर जैसी अनेक चुनौतियों का सामना अभी मोदी सरकार 2.0 को करना है.
वही दूसरी और सरकार के सामने आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. पीएम मोदी ने आज के अपने सम्बोधन में आज की इस बड़ी समस्या को कल का बहुत बड़ा अवसर बताया है. मोदी ने कहा है कि इस बजट से युवाओं को बेहतर कल मिलेगा. हमने पांच साल में अर्थव्यवस्था को लेकर जो प्रयास किए थे. अब यही इम्पॉवरमेंट उन्हे देश के विकास का पॉवर हाऊस बनाएगा. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है, इसीलिए लक्ष्य पर पहुंचना भी निश्चित है.