No video available
बस्सी @ पत्रिका. भारी बरसात से जयपुर -दिल्ली नेशनल हाईवे 48 बदहाल स्थिति में है। राष्ट्रीय राजमार्ग गडढों में तब्दील हो गया है। इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं निर्माण कंपनी की अनदेखी के चलते राजमार्ग पर बहडोदा स्थित नवनिर्मित पुल पर सरिए बाहर निकल आए और राजमार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया।
इससे अलसुबह से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान हाईवे पर करीब 4 किमी किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई वीआईपी, रोडवेज बस, निजी वाहन फंसे रहे। इससे वाहन चालकों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हुई। पिछले दिनों आई भारी बरसात से हाइवे की हालत खराब हो गई है। स्पीड से दौड़ने वाले वाहन भी रैंग – रैग कर चल रहे थे। जाम के कारण वाहनों में चालक व सवारियां तो परेशान है, ही साथ ही वाहनों में ईधन भी अधिक जल रहा है।