बस्सी.शहर के कई मोहल्लों में पानी की मांग को लेकर दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को शहर के जल संसाधन विभाग व नगरपालिका कार्यालय पहुंची। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता नन्दकिशोर मीना एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी नवरत्न शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
शहर के रैगर मोहल्ला एवं भांखरी वाले रैगर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके मोहल्लों में पिछले कई दिनों से नलों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। लोगों ने बताया कि उनके नलों में पानी नहीं आने से उनको पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। लोगों ने नलों में पानी की सुचारू व्यवस्था कराने एवं टैंकरों से भी पानी भिजवाने की मांग की है।
इस अवसर पर राजाबाबू रैगर, पिंकी, सुमन, विनिता देवी, रजनी, यशोदा, लक्ष्मण, ज्योति व आशादेवी आदि मौजूद थे। फोटो…बस्सी में सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपती महिलाएं।