7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

यूपी के बस्ती में अधिकारियों ने फर्जी किसान के नाम पर खरीद लिया 1600 कुंतल धान

यूपी के बस्ती में अधिकारियों ने फर्जी किसान के नाम पर खरीद लिया 1600 कुंतल धान

Google source verification

बस्ती

image

Jyoti Mini

Jul 11, 2018

बस्ती. किसान है ही नहीं औऱ उसके नाम पर धान खरीद लिया जाता है। जी हां चौंकिये नहीं, ये उत्तर प्रदेश की बानगी औऱ सरकारी बाबुओं का कारनामा ही है, जिन्होंने फर्जी किसान पैदा कर दिया। जिसके पास जमीन तो एक इंच भी नहीं है, लेकिन साहब जिले के सबसे बड़े किसान हैं औऱ इस किसान ने पीसीएफ के महसों और पांडेय बाजार स्थित धान खरीद केंद्र पर 1596 कुंतल धान बेच डाला। केंद्र प्रभारी ने नौ बार में इस धान की खरीद भी कर ली। अन्य किसानों का अभी भी बकाया है, लेकिन इनके पाई-पाई का भुगतान भी कर दिया गया।

मामले का खुलासा किसान की आईडी पर ऑनलाइन खरीद प्रणाली से हुआ। खुद खाद्य आयुक्त ने मामला पकड़ा तो शासन के कान खड़े हो गए। अब शासन के निर्देश पर जांच के बाद किसान और केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश हुआ है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद 2017 में धान की खरीद शुरू हुई। कहीं बोरा तो कहीं पर रुपये का अभाव रहा। लेकिन पीसीएफ के महसों क्रय केंद्र पर एक किसान को सारी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। किसान आईडी 1850006857 पर जितेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बड़ेरिया खुर्द तहसील सदर ने नौ बार में 20 अप्रैल तक 1596 कुन्तल धान की बिक्री कर दी। केंद्र प्रभारी ने खरीद कर भुगतान उनके खाते में भेज दिया।

जितेंद्र के नाम पर एक इंच भी जमीन नहीं ऑनलाइन सिस्टम पर पर्यवेक्षण के दौरान शासन के खरीद सेल ने मामले को पकड़ा। प्रमुख खाद्य एवं रसद ने 22 अप्रैल 2018 को डीएम व एडीएम बस्ती को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा। एडीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने इस खरीद की जांच की। जांच में पता चला कि, जिस किसान जितेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर धान बेचा गया है, उनके नाम पर खेतिहर जमीन ही नहीं है। 20 जून 2018 को दी गई रिपोर्ट में एसडीएम ने एडीएम को कार्रवाई की संस्तुति कर दी। अपर जिलाधिकारी ने आख्या डीएम को देते हुए दिशा-निर्देश मांगा तो डीएम ने 26 जून को किसान व केन्द्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति दे दी। एडीएम डॉ. आरडी पांडेय ने सहायक आयुक्त सहकारिता व सहायक आयुक्त निबंधन को जांच रिपोर्ट व संबंधित प्रपत्र भेजते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा।

सहायक आयुक्त सहकारिता ने 140 पन्नों की जांच रिपोर्ट को पीसीएफ के प्रबंधक को भेजते हुए केन्द्र प्रभारी महसों अयोध्या प्रसाद व संबंधित किसान जितेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। फिलहाल पुलिस ने बिना जमीन के 1600 कुन्तल धान बेचने वाले उक्त किसान और केन्द्र प्रभारी के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने कागजों में हेरफरे कर धोखाधड़ी करने व साजिश में दोनों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी स्तर पर जांच चल रही है, जल्द ही कई औऱ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं, औऱ मामले में संलिप्त और भी नटवर लालों का खुलासा हो सकता है।

input सतीश श्रीवास्तव