अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताकर भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आए है। अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित समुद्र में शुभांशु का यान उतरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभांशु की वापसी को मील का पत्थर बताया।
वहीं, लखनऊ में शुभांशु के परिजनों में उनकी वापसी को लेकर उत्साह और गर्व का माहौल है। शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने बेटे के धरती पर आने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सुरक्षित लौट आया है, मैं ईश्वर और आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूँ जिन्होंने इस घटना को कवर किया। मैं भावुक हो गई थी, आखिरकार मेरा बेटा कई दिनों बाद लौट आया है। वहीं, शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमारे बेटे को आशीर्वाद दिया. मिशन की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. शुभांशु की वापसी पर परिवार ने केक काटा और खुशियां मनाईं.