भरतपुर . शहर में केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के पास एक होटल की पार्किंग में लाठी चलती नजर आई। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और पीडि़त जमीन पर पड़ा है।
जानकारी के अनुसार एक होटल में पार्टनर व्यक्ति ने मथुरा गेट थाने पर शिकायत दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में संदीप नाम का व्यक्ति रुका हुआ था। उसकी कार होटल के बाहर खड़ी थी। गुरुवार सुबह 10.30 बजे संदीप होटल से बाहर निकला। कुछ समय बाद ही संदीप होटल के अंदर भागता हुआ आया। संदीप के पीछे कुछ लोग जबरन होटल के अंदर घुस आए और होटल के रूम में ठहरे संदीप से मारपीट करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने संदीप के कपड़े फाड़ दिए। उसकी सोने की चेन तोड़ ली और 5 हजार रुपए छीन लिए। संदीप के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और होटल का स्टाफ इक_ा हो गया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने होटल के स्टाफ पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना में सुरेंद्र नाम के युवक को चोट आई है। इसके अलावा दूसरे पक्ष की ओर से भी इस संबंध में थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है।