भरतपुर . जिले में प्रस्तावित लोकसभा सम्मेलन की शनिवार को सांसद रंजीता कोली की मौजूदगी में हुई पहली बैठक में ही ‘रार’ हो गई। इसमें कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए। सांसद ने इसमें मंडल अध्यक्षों को बुलाया था, लेकिन इनमें कार्यक्रम को लेकर आपसी सहमति नहीं बन सकी।
शहर के एक कॉम्पलेक्स में सांसद कोली मंडल अध्यक्षों की बैठक ले रही थीं। सांसद ने लोकसभा सम्मेलन नदबई विधानसभा में करने की बात कही। हाल ही में उन्होंने खेलो इंडिया के तहत होने वाली प्रतियोगिता के लिए राजवीर सिंह को खेल संयोजक बनाया है। खास बात यह है कि इस बैठक से वरिष्ठ पदाधिकारी किनारे ही रहे। पार्टी के वरिष्ठ लोगों को बैठक में शामिल नहीं करने को लेकर कुछ मंडल अध्यक्षों ने विरोध किया। अध्यक्षों का तर्क था कि नदबई में सम्मेलन किस आधार पर रखा है और इसके लिए किन लोगों को राय-मशविरा किया गया। कुछ मंडल अध्यक्षों ने यह भी आरोप लगाया कि नदबई में जो खेल संयोजक बनाए हैं, वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता भी नहीं हैं। इस बात को लेकर मंडल अध्यक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। इसके बाद बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। कुछ मंडल अध्यक्षों ने तो यहां तक कह दिया कि हम देखते हैं कि यह कार्यक्रक्रम कैसे होता है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा सम्म्मेलन 18 जून को होना है। इसमें केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है। बैठक में हुए विवाद के बाद बैठक में कार्यक्रम भी तय नहीं हो सका। बैठक में मुख्य रूप से गिरधारी तिवारी, सत्येन्द्र गोयल, भजनलाल शर्मा, मोहन रारह जैसे पदाधिकारी दूर ही रहे। इसके अलावा विधानसभा संयोजकों को भी बैठक में नहीं बुलाया गया।