6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. भिलाई निगम ने किया पीएम आवास को कब्जे से मुक्त

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों पर कब्जा कर लिया गया था। इस मामले में बुधवार को जिला दण्डाधिकारी, पुलिस बल व नगर निगम, भिलाई की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। संयुक्त अभियान के तहत सभी 6 आवासों को कब्जे से मुक्त करवाया। यहां के 36 आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से गुरुवार को निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सुपेला में सुबह 11 बजे किया जाएगा।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 02, 2024

Prime Minister Housing Scheme प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम, भिलाई ने रजत बिल्डर्स से इडब्लूएस के लिए प्राप्त जमीन पर 36 आवास निर्माण किया गया है। यहां निर्मित 36 आवास में से 4 आवास में 3 साल से कब्जा था। एक आवास में 6 माह से लोग कब्जा किए हुए थे। वहीं एक आवास पर तीन माह पहले ही अतिक्रमण किया गया था। इसको लेकर शिकायतें बार-बार की जा रही थी। तब Collectorकलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने इस विषय को खुद संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त बजरंग दुबे को जल्द निराकरण करने निर्देश दिया। तब जाकर यहां कब्जा कर रहने वालों को बेदखल किया गया।

पहले किया मौका निरीक्षण

Commissioner, Corporation Bhilai आयुक्त ने खुद प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियो को लेकर रजत बिल्डर्स में निर्मित मकानों का मौका निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित आवासों को खाली कराने का आदेश जोन आयुक्त को दिए। निगम अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि कब्जा कर आवासों में रहने वालों को 4 बार नोटिस दिया जा चुका था। इसके बाद आयुक्त ने मंगलवार को अंतिम नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर आवास खाली करने निर्देश दिया। तब जाकर बुधवार को यह कार्रवाई की जा सकी। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन से सीएसपी, टीआई, पुलिस बल, निगम भिलाई के राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। https://www.patrika.com/prime/exclusive/demand-to-give-1-lakh-bonus-to-bsp-workers-19019151