भीलवाड़ा।
आबकारी विभाग के उडऩ दस्तों की जिले में हथकढ़ शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों के ठिकानों पर धावों की कार्रवाई जारी है। प्रहराधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में दस्ते ने शुक्रवार को शहर में सांगानेर कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर धावे बोले।
यहां नाले, खाली भूखंड में हथकढ़ शराब की सुलगती भट्टियां नष्ट की गई और डेढ़ हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया। इसी प्रकार मांडलगढ़, कोटड़ी, बनेड़ा क्षेत्र में भी आबकारी दस्तों ने कार्रवाई की। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान हथकढ़, देशी शराब के बांटे जाने की संभावना को देखते हुए आबकारी विभाग की टीमें ये कार्रवाई कर रही है।