7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

जहाजपुर विधायक ने मोदी को बता दिया राष्ट्रपति, वायरल हुआ वीडियो

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो खासा चर्चा में है। वीडियो में वे मोदी को राष्ट्रपति बता रहे हैं।

Google source verification

भीलवाड़ा।

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो खासा चर्चा में है। वीडियो में वे मोदी को राष्ट्रपति बता रहे हैं।

दरअसल, जहाजपुर विधायक मीणा एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा, ‘हम सब आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आने वाले चुनाव में… सॉरी। पिछले चुनाव में यहां जो युवा भाई बैठे हैं। 15 प्रतिशत युवाओं ने मोदी के समर्थन में मतदान किया था। …और मोदीजी हमारे भारत के एेसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में डंका बजाया है। हमारे भारत का सम्मान बढ़ाया है।Ó सुर्खियों में आए इस वीडियो पर वायरल कर लिखा गया है, ‘एक भाजपा विधायक को यह भी पता नहीं है कि मोदी राष्ट्रपति हैं या प्रधानमंत्री।Ó सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग चटखारे लेते हुए तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

वीडियो से की गई छेड़छाड़

मैं तो रैगर समाज की सभा के दौरान सामाजिक उत्थान के संदर्भ में देश के सर्वोच्च नेताओं के योगदान को लेकर बात कर रहा था। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें छेड़छाड़ की गई है। यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
गोपीचंद मीणा, जहाजपुर विधायक