भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार शाम एक मामूली सड़क हादसा जानलेवा बन गया। एक धार्मिक स्थल के पास सब्जी के ठेले से कार के टकराने पर उपजे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि गुस्साए लोगों ने कार सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान टोंक के छावनी निवासी सीताराम पुत्र मोहनलाल कीर (25) के रूप में हुई है, जो अपनी बहनों से मिलने जहाजपुर आया था।घटना के बाद कस्बे में भारी तनाव फैल गया। बाजार बंद हो गए और क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।