10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल

Bhadbhada gate open : 2 साल बाद खुले भदभदा के 2 गेट, ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा होगा आपने, देखें वीडियो

Bhadbhada Dam Bhopal : डेम के गेट खुलने का नज़ारा वहां मौजूद लोगों के लिए वैसे ही रोमांचित कर देने वाला होता है। लेकिन, पत्रिका द्वारा ड्रोन केमरे से ली गईं तस्वीरों ने इसे और भी अद्भुत बना दिया। देखें खबर के साथ दिया गया रोमांच से भरपूर खास वीडियो...।  

Google source verification

भोपालः बड़ा तालाब ( upper lake ) के फुल टैंक लेवल होते ही आज सुबह भदभदा ( bhadbhada ) के दो गेट खोल दिए गए। इससे पहले 2017 में बड़ा तालाब ( big lake ) फुल टैंक लेवल हुआ था और भदभदा के गेट खोले गए थे। सुबह गेट खुलने की सूचना जारी होने के बाद शहर और आसपास के हजारों लोगों का हुजूम इस रोमांचित कर देने वाले नज़ारे ( Thrilling scenes ) को देखने पहुंच गया। गुरुवार को बड़े तालाब का जलस्तर 1666.30 फीट पर था। बुधवार-गुरुवार की रात हुई बारिश के बाद से इसका जलस्तर ( water level ) हर दो घंटे में 0.10 फीट बढ़ा था। आज तड़के इसके तय लेवल को पार करते ही गेट खोलने की तैयारी की गई। सुबह 6 बजे सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। इसके बाद सुबह 8 बजे गेट खोले गए। हालांकि, डेम के गेट खुलने का नज़ारा वहां मौजूद लोगों के लिए वैसे ही रोमांचित कर देने वाला होता है। लेकिन, पत्रिका द्वारा ड्रोन केमरे से ली गईं तस्वीरों ने इसे और भी अद्भुत बना दिया। देखें खबर के साथ दिया गया रोमांच से भरपूर खास वीडियो…।