भोपाल। हर साल अगस्त का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। वैसे तो दोस्ती का कोई दिन नहीं होता। फिर भी सभी लोग अपने दोस्तों के साथ इस दिन को एन्जॉय करते है। क्योंकि यह बहाना है, दोस्तों के साथ एक पल और जी लेने का।
इस खास मौके पर समाज सेविका दीप्ति गुप्ता ने विचार पत्रिका के साथ शेयर किए। उन्होंने बताया कि दोस्ती सिर्फ अपनी ही विचारधारा जैसे लोगों के साथ हो सकती है। वहीं व्यक्ति् आप बेहतर दोस्त हो सकता है। जो बिल्कुल आपके जैसा हो। दोस्त ही वह हस्ति है, जिससे आप अपने जीवन की हर घटना को बेझिझक उसके सामने रख सकतेे है। जहां कोई शर्म का पर्दा नहीं होता। दोस्त आपके हर अच्छे बुरे पल का साथी होता है। दोस्तों को साथ हो तो जिंदगी की आधी परेशानी ऐसे ही खत्म हो जाती है। क्योंकि दोस्तों के साथ आप हमेशा एक और एक ग्यारह की ताकत रखते हैं।