भोपाल। राजधानी में होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शनिश्चरी अमावस्या के चलते श्रद्धालु सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। ताकि वे भगवान को फूल मालाएं अपर्ण कर, उन्हें तेल चढ़ा सके। इस दौरान मंदिर के आस पास सड़क पर गाड़ियों का काफिला नजर आया। गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मंदिर के पीछे वाली रोड पर जाम लग गया। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।