14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

अरे RSS पर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, देखिये यहां

BJP चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बैठक की

Google source verification

भोपाल@हरीश दिवेकर की रिपोर्ट…

अमित शाह के भोपाल से रवाना होने के बाद भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बैठक की। इस बैठक में शाह के निर्देशों का पालन करने के लिए चर्चा की गई।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मप्र प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, राज्य सभा सांसद प्रभात झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल रहे।

बैठक से बाहर निकलने के बाद तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शाह के निर्देशों का क्रियान्वयन करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का मौसम आ ही गया है तो इस तरह की बैठकें पार्टी कार्यालय में चलती रहेंगी।

एक सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि आरएसएस हमारा मातृत्व संगठन है, इसलिए शाह संघ के पदाधिकारियों से मिलने गए थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो आज पिताम्बरा मंदिर गए हैं हम तो रोज ही जाते रहते हैं।