बिजनाैर में अचानक फाेर्स के साथ खेतों में पहुंचे एसपी, देखें वीडियो
बिजनाैर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह अचानक थाना नांगल सोती के गांव तीसोत्रा में जा पहुंचे और वहां आस-पास के गांव काे प्रधानों काे भी बुला लिया। अचानक फाेर्स के साथ आए एसपी काे देखकर किसान और ग्रामीण हैरान रह गए। बाद में एसपी ने किसानों काे बताया कि पराली नहीं जलानी है पराली जलाने से प्रदूषण हाेता है। उन्हाेंने खेत में जाकर किसानाें काे समझाया कि उन्हे पराली नहीं जलानी है।