बिजनौर. स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव झिलला के निकट सड़क हादसे में नवदंपति की मौत हो गई। नजीबाबाद के रहने वाले गोविंद सिंह की शादी अभी 2 माह पहले सदाफल की रहने वाले आरती से हुई थी। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया। गोविंद अपनी पत्नी के साथ घर से ससुराल के लिए निकला था। स्योहारा थाना क्षेत्र के एसओ शरद पवार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी।