14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

जनसुनवाई: न्यायमूर्ति टांटिया ने 14 प्रकरणों में मांगी रिपोर्ट, देखिये वीडियो

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टांटिया ने सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में मानवाधिकारों से संबंधित प्रकरणों को सुना।

Google source verification

बीकानेर. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टांटिया ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में मानवाधिकारों से संबंधित प्रकरणों को सुना। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी प्रयास करें कि मानवाधिकारों के हनन से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता व संवेदनशीलता के साथ निस्तारण हो।

 

जनसुनवाई में 26 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 14 प्रकरणों में सम्बंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई व शेष प्रकरणों को प्रारम्भिक स्तर पर अस्वीकार किया गया। प्रकरणों में माध्यमिक शिक्षा विभाग, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, नगर निगम आदि विभागों के प्रकरण शामिल हैं। आयोग द्वारा सेवा संबंधी तथा सम्पत्ति विवाद सम्बंधी प्रकरणों को क्षेत्राधिकार में नहीं होने के कारण प्रारम्भिक स्तर पर अस्वीकार किया गया।

 

जनसुनवाई के दौरान उपनिवेशन विभाग के सेवानिवृृत कर्मचारी नरेन्द्र सिंह राजावत की ओर से पेंशन के प्रकरण में आयोग अध्यक्ष ने आयुक्त उपनिवेशन से एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। गोपेश्वर बस्ती निवासी कस्तूरी देवी की ओर से प्रस्तुत रिहायशी क्षेत्र में भुजिया बनाने की अवैध फैक्ट्री के प्रकरण में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

 

ये प्रकरण भी आए
जसोलाई निवासी घनश्याम ने अपने पुत्र की दुर्घटना में हुई मृत्यु के संबंध में जांच करवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। चयनित बेरोजगार द्वितीय श्रेणी शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में कुछ विषयों में परिणाम आने के बावजूद नियुक्त नहीं देने का प्रकरण प्रस्तुत किया ।