30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

VIDEO : रोडवेज कार्मिकों ने धरना देकर जताया रोष

समझौते पर अमल नहीं होने से खफा रोडवेज के श्रमिक संग्ठनों ने धरना देकर रोष जताया।

Google source verification

बीकानेर. समझौते पर अमल नहीं होने से खफा रोडवेज के श्रमिक संग्ठनों ने शनिवार को धरना देकर रोष जताया। केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि जून में चक्काजाम हड़ताल के दौरान राज्य सरकार समझौता किया। इसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए 150 करोड़ रुपए देने और उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की बात कही थी।

 

साथ ही एक हजार नई बसें खरीदने, नई भर्तिंया करने का आश्वासन दिया था। इसकी रिपोर्ट 31 अगस्त तक आनी थी, लेकिन अभी तक उसकी क्रियान्वित नहीं हुई। श्रमिक नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफ का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि समय रहते समझौते की क्रियान्विति नहीं हुई तो 17 सितंबर को फिर चक्काजाम हड़ताल की जाएगी। इससे पहले 15 व 16 सितंबर को क्रमिक धरना देंगे। धरने में गिरधारी लाल, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश, मुन्नीराम डेलू, मोहरङ्क्षसह, हनुमंत मेहरा, सलीम भुट्टो, जाहिद, किसन चौहान आदि शामिल हुए।