CG News: अरपा नदी के किनारे मछली पकड़ने गए 7 युवक उस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए जब अचानक नदी में तेज पानी आ गया और वे बहने लगे। हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया गया।
तेज बहाव में बहते युवकों को समय रहते SDRF टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सभी युवकों की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।